मुजफ्फरपुर जिले के बंदरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर धूमधाम और आस्था के साथ 11 दिवसीय गणेश पूजनोत्सव की शुरुआत हुई। बुधवार शाम चार बजे में सिमरा चौक पर पूजा अर्चना शुरू किया गया। ग्रामीणों के द्वारा भव्य पंडाल बनाया गया है, जिसमें गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है। आचार्य अवधेश झा ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कराई।