न्यायालय के आदेशानुसार लातेहार थाना कांड संख्या 264/23 के प्राथमिकी अभियुक्त रामदेव लोहरा उर्फ साधु उर्फ काका पिता बालमुकुंद लोहरा उर्फ चमन लोहरा बिनगढ़ा एवं शिवा सिंह उर्फ शिवा जी पिता कईल सिंह उर्फ कैला सिंह, के गोदना घर पर जाकर सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर करीब ढाई बजे विधिवत ग्रामीणों की उपस्थिति इश्तहार चिपकाया।