कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बौरा गांव में मंगलवार को अष्टमी के अवसर पर आयोजित कन्या भोज के दौरान बड़ा हादसा हो गया। भोजन कार्यक्रम चल ही रहा था कि अचानक धुएं से प्रभावित होकर मधुमक्खियां आक्रामक हो गईं।वहां मौजूद लोगों पर टूट पड़ीं। हमले में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान करीब 8 से 10 बच्चे तथा कई अन्य लोग मधुमक्खियों के डंक से घायल।