मांझी से कोपा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर मरहां के समीप सोंधी नदी पर निर्माणाधीन पुल का डायवर्सन एक बार फिर बाढ़ के पानी में समा गया। सोंधी नदी में आए उफान के कारण डायवर्जन पूरी तरह डूब गया। जिससे मांझी और कोपा के बीच आवागमन ठप हो गया है अचानक मार्ग अवरोध हो जाने से बुधवार को करीब 12:00 बजे से राहगीरों एवं वाहन चालकों को दूसरे रास्ता से आना जाना पड़ रहा है।