प्रयागराज में जब गंगा और यमुना का पानी इस समय घटने लगा है। वहीं पर झूसी पुल पर गहरे पानी में स्टंट करते वीडियो वायरल हो रहा है आसपास के बच्चे स्टंट करते नजर आरहे गहरी बाढ़ के पानी में बिना डर के यह बच्चे चलांग लग रहे हैं वहीं नीचे पानी में भी कुछ बच्चे स्टंट करते नजर आ रहे हैं मानो इनको इस गहरे पानी का कोई वह यमुना में तेज बहाव के चलते घर बना हुआ है ।