केलाखेड़ा में पहुंचे नगर कीर्तन का जोरदार स्वागत किया गया। पूरा क्षेत्र जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल से गूंज उठा। केलाखेड़ा में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वें साल शहीदी को समर्पित और भाई मती दास जी, भाई सती दास जी, भाई दयाला जी की शहीदी को समर्पित आसाम के गुरुद्वारा श्री धोबड़ी साहिब से चलकर केलाखेड़ा पहुंचे।