राजस्थान से साइकिल यात्रा पर निकले बब्बू राम चौधरी पहुंचे गोड्डा सर पर हेलमेट, पूरी साइकिल किट, पैरों में मजबूत जूते… और साइकिल पर टंगे ढेरों बैग। किसी ट्रैवलर यात्री की तरह खाने-पीने का सामान, कैंप का ज़रिया और जरूरी वस्तुएं सबकुछ साथ। जिन्हें अब तक लोग सिर्फ मोबाइल और यूट्यूब वीडियो में देखते आए थे, वे शुक्रवार शाम गोड्डा की सड़कों पर साइकिल चलाते नजर आए।