पकड़ीदयाल प्रखंड सभागार में समारोह पूर्वक BDO मीनू कुमारी को सम्मानित करते हुए विदाई दी गई। वही नई BDO अपूर्वा रानी का स्वागत किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए SDO नलिन प्रताप राणा, डीएसपी सुबोध कुमार, नई BDO अपूर्वा रानी, सीओ पिंकी राय, प्रमुख पिंकी देवी आदि ने BDO मीनू कुमारी के कार्यकाल की काफी प्रशंसा की।