सारठ प्रखंड परिसर में जुटे VLE ने गुरुवार शाम 5 बजे इटखोरी के मलकपुर पंचायत के VLE की दुखद मौत पर शोक जताया व परिवार को आर्थिक मदद की बात कही। बताया कि काम के दबाव में मलकपुर के VLE 38 वर्षीय शैलेन्द्र सिंह ने बीते 18 जुलाई को पंचायत भवन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। कहा- घटना से सभी दुखी हैं व सारठ प्रखंड से मृतक के परिवार को आर्थिक सहयोग कर रही है।