प्रशासन अतिक्रमण के तहत कार्रवाई कर रही सड़क चौड़ीकरण के लिए दरगाह और मस्जिद के कुछ हिस्सों को हटाना है। मस्जिद कमेटी ने गुंबद को तोड़ने के बजाय, जैक लगाकर उसे शिफ्ट करने का अनोखा तरीका अपनाया हैथाना हयात नगर बेहजोई रोड पर अत्याधुनिक तरीके से दरगाह की गुंबद शिफ्ट करने के लिए 10लाख रुपए । इस गुंबद को क्रेन और मशीन की मदद से शिफ्ट किया जाएगा। शुक्रवार 2:00 बजे