लखीसराय उत्पाद थाना द्वारा बुधवार की अपराह्न 3:44 बजे प्रेस ब्रीफ में दी गई जानकारी के अनुसार जिले में 2 जगहों से 2 शराब तस्कर एवं 5 शराबी को गिरफ्तार किया गया. मानिकपुर थाना क्षेत्र में भटरा मोड़ से 24 L महुआ शराब के साथ बाइक सवार भवानीपुर गांव के रहने वाले दिलीप कुमार एवं मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया. यहां से 2 तथा बड़हिया से 3 शराबी को गिरफ्तार हुए.