गुरुवार को सोरों के लहरा गंगा घाट से एक अनोखी कावड़ यात्रा निकाली गई। कांवड 2 लाख की कीमत से तैयार की गई है। जिसमें 51551 ढमोला शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले लगभग 300 श्रद्धालु लहरा गंगा घाट पहुंचे। जहां से अनोखी कांवड को तैयार कर वह जल भरकर निकले। श्रद्धालुओं को अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचने में 3 दिन का समय लगेगा।