नगर पालिका परिषद अहरौरा के नई बाजार में बारिश से गरीब का कच्चा मकान गिर गया। जिसने रखा गृहस्थी का सामान बर्बाद हो गया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि लेखपाल ने उसे अपात्र घोषित कर दिया था, पीड़ित छोटू सोनकर ने प्रधानमंत्री आवास के लिए फॉर्म भरा था लेकिन अपात्र होने के नाते योजना का लाभ नहीं मिल सका।