ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गाँव में बाइक चोरी का मामला सामने आया है।गाँव निवासी मनोज कुमार का कहना है कि, वो अपनी स्प्लेंडर बाइक से खेत की सिंचाई के लिए ट्यूबवेल गया था।जहां बाइक खड़ी करके खेत चला गया।कुछ समय बाद लौटकर आया तो बाइक नदारद थी।काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नहीं चला।तहरीर दी गई है।रविवार को पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही हैं।