सूरतगढ़ की मुख्य कल्याण भूमि में मारवाड़ी युवा मंच के तत्वाधान में जल मंदिर नामक वॉटर चिलर प्लांट का शुभारंभ किया गया। यह प्लांट अवैध कुंभाराम स्वामी की स्मृति में उनके सुपुत्रों के सहयोग से लगाया गया है। कल्याण भूमि समिति के अध्यक्ष ने बुधवार शाम इसकी जानकारी दी। बताया कि प्लांट से रोजाना 500 लीटर ठंडा और स्वच्छ पेयजल कल्याण भूमि में उपलब्ध होगा।