हरदा में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित हॉस्टल्स की स्थिति बेहद चिंताजनक हो गई है। जिले में कुल 42 छात्रावास हैं, जिनमें 21 अनुसूचित जाति और 21 अनुसूचित जनजाति के हास्टल हैं। इन छात्रावासों में रह रहे लगभग 2100 छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। छतों से टपकता है पानी, सालों से नहीं हुई पुताई छात्रावासों की इमारतें जर्जर स्थिति में हैं।