शनिवार दोपहर 2 बजे तक एसडीएम ब्रह्मानन्द सिंह कठेरिया व सीओ रामदबन मौर्य चकरनगर थाना परिसर में समाधान दिवस के मौके पर फरियाद सुनने के लिए करीब 3 घण्टे बैठे रहे सिर्फ एक फरियादी राजबीर पुत्र नरेंद्र सिंह ग्राम गौहानी नाम का आया।शिकायत जमीन से संबधित थी ।एसडीएम ने संबधित लेखपाल व पुलिस को मौके पर जाकर निस्तारण करने के लिए निर्देश किया।