जारी थाना क्षेत्र के हुटार गांव में नहाने के क्रम में पैर फिसलने से कुआं में डूबने से 56 वर्षीय जीतन रौतिया की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक व्यक्ति अपने घर के समीप बारी स्थित कुआं में नहाने के लिए गया था। कपड़ा साफ करने के बाद वह बाल्टी से पानी खींच रहा था। तभी पैर फिसलने से वह कुआं में गिर गया इसके बाद वह कुआं से ऊपर आया ही नहीं। वह तैरना नहीं जानता था।