सोनवर्षा अंचल क्षेत्र के खजुराहा वार्ड नंबर 6 के 25 वर्षीय युवक की चंडीगढ़ में विद्युत स्पर्शघात से मौत हो गई। चंद्रदेव यादव का पुत्र मिटी कुमार छह माह पहले रोजगार की तलाश मे ं चंडीगढ ़ गया था। वह वहां टाइल्स लगाने का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। गुरुवार को काम के दौरान विद्युत स्पर्शघात की चपेट में आ गया।