रक्सा थाना क्षेत्र के गेवरा गांव में एक परिवार सांप के हमले से बच गया। तिलक सिंह यादव अपनी मां पत्नी रूबी और बेटी गोरी के साथ भैंसों के बाड़े में सो रहे थे। रात के समय एक सांप ने बाड़े में बंधी भैंस को काट लिया। भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। सांप इसके बाद परिवार की तरफ बढ़ने लगा। इस दौरान बेटी गोरी की नींद खुल गई। उसने चिल्लाकर परिवार को जगा दिया।