उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में निर्णायक बदलाव लाने को प्रतिबद्ध है। वे हरोली के पालकवाह ऑडिटोरियम में प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री जयंती समारोह में मुख्य अतिथि थे। आयोजन में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। अग्निहोत्री ने युवाओं से बड़े लक्ष्य तय कर मेहनत व लगन से आगे बढ़ने का आह्वान किया।