खूंटी वन प्रमंडल के खुदबीर गांव में हाथी भगाओ उपकरण का किया गया वितरण। खूंटी वन प्रमंडल के हाथी प्रभावित गांव खुदबीर टाल्डा और जयपुर में शनिवार को वन विभाग प्रभारी वनपाल अविनाश लुगुन के द्वारा हाथी भगाओ उपकरण टॉर्च,पटाखा,मोबिल बोरा का वितरण ग्रामीणों के बीच किया गया।