आलमनगर थाना क्षेत्र के भागीपुर गांव से रविवार की देर शाम बदमाशों ने एक बच्चे का अपहरण कर लिया। रविवार की देर रात्रि बदमाशों ने परिजनों को फोन करके 7 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। सूचना प्राप्त होने के बाद एसपी ने तीन टीम का गठन किया और 20 घंटे में बच्चें को पूर्णिया से बरामद कर लिया। एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना की जानकारी दी।