दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के थाना लोधा इलाके के खेरेश्वर मंदिर में देवछठ मेले का है। जहां देवछठ मेले में अश्लील डांस करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मेला देखने आए बच्चों के सामने अश्लीलता फैलाई गई। तो वही स्टेज पर मौजूद महिला डांसर के द्वारा अश्लील डांस किया गया।