खेचगड्डी निवासी बेहरी देवी(40) की मौत सर्प दंश के कारण हो गई।परिजन महिला को आनन फानन में रेफरल अस्पताल ले आये। लेकिन इसके पूर्व उसकी मृत्यु हो चुकी थी।डॉक्टरों ने गुरुवार को अपराह्न करीब 3 बजे उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका फर्श पर सोई थी इसी दौरान किसी बिषधर सांप ने उसे काट लिया।