मंगलवार को 4 बजे नौतनवां - शेख फरेंदा मार्ग पर स्थित सुकरौली उर्फ अरघा के सीवान यानी नौतनवां थाना और सोनौली थानों की सीमा को दर्शाता है। जिसमें सूती बोरी में मांस भर कर अज्ञात लोगों द्वारा फेंककर भागने की सूचना पर नौतनवां और सोनौली थानों की पुलिस और राहगीर रहे परेशान लोग तरह तरह के कयाश लगा रहे थे।