भाद्रपद महीने में बाबा रामदेव जी का मेला चल रहा है और वहां लाखों की संख्या में लोग धोक देने के लिए पहुंच रहे हैं. कोलायत क्षेत्र के झझु गांव से भी पैदल यात्रियों का संघ व उनकी सेवा के लिए सेवा समितियां का दल भी रवाना हुआ है.जो बाबा रामदेव मंदिर में धोक लगाकर, जोत के दर्शन करने के बाद रवाना हुआ. सैकड़ो की संख्या में अलग-अलग संघ में लोग रवाना हुए.