विसुनदासपुर में बकरी पालक शिशुपाल और उनकी मां के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दो बाइक सवार ठगों ने चालाकी से तीन बकरियां ले जाकर फरार हो गए।घटना करीब 15 दिन पहले की है। शिशुपाल ने आज सोमवार को दोपहर 2 बजे पुनः शिकायत करते हुए बताया बताया कि दो बाइक सवार उनके घर बकरी खरीदने आए। वे उनके साथ खेत में बकरियां देखने गए। फिर अगले दिन आने की बात कहकर चले गए