पकड़े गए युवक के पास से मिले पासपोर्ट और5378 दस्तावेजों की जांच में बड़ा खुलासा हुआ। उनमें उन्नाव जिले के टीकरगढ़ी गांव का पता दर्ज था, लेकिन पुलिस की छानबीन में यह फर्जी निकला जैसे ही सूचना मिलीपुलिस और एलआईयू की टीम गांव पहुंची। अधिकारियों ने ग्रामीणों से पूछताछ की गांव वालों ने साफ कहा कि नसीम नाम का कोई व्यक्ति यहां कभी नहीं रहा।