संडीला में बेगमगंज ग्राम पंचायत को मिले मुख्यमंत्री पुरस्कार की राशि से 35 लाख रुपये का बारात घर बन रहा है। इस बारात घर के बनने से ग्रामीणों को शादी-विवाह और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी। यह निजी होटल व लान से सस्ता मिलेगा वहीं इस भवन से पंचायत को नियमित आय भी होगी।