"बख्तियारपुर में 50+ प्राइवेट स्कूल संचालकों की ऐतिहासिक बैठक, शिक्षा सुधार को लेकर बनी रणनीति" गोल्डन इरा स्कूल, बख्तियारपुर में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन की बैठक में 50 से अधिक स्कूल संचालक और प्राचार्य शामिल हुए। बैठक में रजिस्ट्रेशन, यूडाइस, क्यूआर कोड और सरकारी चुनौतियों पर चर्चा हुई। प्रखंड अध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। #BakhtiyarpurNews #PrivateSchools #EducationReform #SchoolMeeting #BiharNews #UDISE #QRcode #SchoolRegistration #EducationUpdate #KhabarJunctionLive