मंगलवार को लखनऊ से प्रयागराज जाते समय देश के प्रसिद्ध कथावाचक शांतनु जी महराज ऊंचाहार नगर के अलीगंज स्थित बीजेपी नेता अभिलाष चन्द्र कौशल के होटल में रुके।जहां उन्होंने प्रेमानंद जी महाराज व रामभद्राचार्य के बीच चल रहे प्रकरण को लेकर कहा कि, धर्माचार्य हो या कोई अन्य उसे संत व सनातन की आलोचना नहीं करनी चाहिए।जिससे सनातन कमजोर होता है।बड़ी संख्या में लोग रहे।