कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में 9 वर्षों से फरार आरोपी रामदेव राठौर (44) निवासी जैतहरी को गिरफ्तार किया है। वर्ष 2016 में सृष्टि वेयर कंपनी के एजेंटों ने ग्राम हर्दी निवासी टीकम प्रसाद से रुपए डबल करने का झांसा देकर 70 हजार रुपए ठगे थे। मामले में पहले ही 10 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। आरोपी रामदेव लंबे समय से फरार था।