डिंडौरी जिले के धमन गांव मे चारा काटने के दौरान अधेड़ को मधुमक्खियों ने काट लिया जिसके चलते अधेड़ घायल हो गया घायल अधेड़ को शनिवार दोपहर 3:30 बजे जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार जारी है। दरअसल अधेड़ चारा काटने का काम कर रहा था उसी दौरान मधुमक्खियों ने काट लिया फिलहाल अधेड़ का जिला अस्पताल मे उपचार जारी है ।