आज पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के रिश्तेदार ने बताया है। कि उनके साले का बेटा निवासी गांव मुरगहा थाना क्षेत्र मझगई का निवासी था। जहां मृतक अपने खेत को गया। जहां से घर वापस आ रहा था। और नदी पार कर रहा था।नदी में बैठे मगरमच्छ ने मृतक हमला कर उसे नदी में घसीट ले गया। साथी के शोर मचाने पर मगरमच्छ ने छोड़ दिया लेकिन तब तक उसकी डूब कर मौत हो चुकी थी।