मेहगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादिया रोशनी गोयल निवासी जामना रोड भिंड ने पुलिस को बताया।कि 29 जुलाई को लगभग 6:00 बजे गाता पुल के पास मौ रोड मेहगांव में अज्ञात ऑटो चालक ने तेजी से ऑटो चलाकर सड़क के किनारे पलट दिया ।जिससे फरियादी के पति सोनू गोयल को चोटें आई।पुलिस ने इलाज उपरांत रविवार को लगभग 2:00 बजे मामला दर्ज कर लिया है।