कैलारस थाना की बनखंडी रोड पर एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा और वहां से गंभीर अवस्था में जगदीश को कैलारस अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया। जानकारी के अनुसार जगदीश कुशवाह अपने साली चेतन के साथ जो राशि ने अपनी भंडारी में सम्मिलित होने आ रहा था। घटना 30 सितम रात्रि करीब 8:30 पर हुई है।