अरियरी प्रखंड क्षेत्र के कमलबीघा, एफनी, बिशनपुर, बहादुरपुर, चांदी, वृंदावन, रंका, रौंदी, करकी, सेहनौरा समेत दर्जनों गांवों में बिजली संकट गहराने से पानी की भारी किल्लत हो गई है। सोमवार दोपहर12 बजे ग्रामीणों ने बताया कि 24 घंटे में मात्र चार से पांच घंटे ही बिजली मिल रही है। भीषण गर्मी में पेयजल संकट गहराने के साथ-साथ खेतों में धान की पौधे पटवन के अभाव है।