आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विरासत की हिफाजत थीम पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत जिला के ऐतिहासिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, साथ ही स्कूल के विद्यार्थियों को भी इन स्थलों का भ्रमण कराते हुए ऐतिहासिक धरोहर की जानकारी दी जाएगी। यह जानकारी डीसी अभिषेक मीणा ने दी।