उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकड़िया में सोमवार की दोपहर को तमाम ग्रामीणों ने विद्यालय की विधि व्यवस्था सफाई मध्यान्ह भोजन की क्वालिटी पर गुस्सा जाहिर करते हुए जमकर बवाल किया। ग्रामीणों ने आरोप लगा की हेडमास्टर ना तो विद्यार्थियों के हित में सोच रहे हैं ना हीं विद्यालय के हित में। हेड मास्टर ने सारे आरोप को बेबुनियाद बताया है।