वरीय एसपी डॉ कुमार आशीष ने सोमवार की दोपहर 12 बजें प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलें 24 घंटे के विशेष अभियान में 50 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में:-08 शराब सेवन में :-14 वारंट में:-16 दहेज हत्या में:-01 हत्या का प्रयास में:-01 आर्म्स एक्ट में:-01 चोरी में:-01जुआ अधि० में:-07 खनन में:-01