चौसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह नहर के पास विगत दिन 19 जून एक युवक के मिले शव की 3 दिन बाद भी पहचान नहीं हो सकी है।इस संबंध में आज शनिवार के दिन करीब पांच बजे चौसा मुफस्सिल थाना अध्यक्ष से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि महदह नहर के पास मिले शव की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।जिसकी पहचान के लिए जिले सहित आसपास के जिला के थानों में मृतक के फोटो भेज दी गई है।