कलार समाज कांकेर के युवाओं ने अंधविश्वास फैलाने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ कांकेर कोतवाली थाना में आज शिकायत दर्ज कराई गई है।जानकारी के अनुसार कोडेजूंगा निवासी पुष्पराज सिन्हा द्वारा बीते कई वर्षो से कलार समाज के आराध्य देवी माता बहादुर कलारीन के नाम पर दरबार लगाकर जादूटोना टोटका अंधविश्वास फैला रहा है।साथ ही ₹5000 मांग कर समस्या दूर करने की बात करता हैं।