नैनों उर्वरक जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को सरदारनगर ब्लॉक मुख्यालय पर किसान सभा में किसानों को जानकारी दी गई। जिसमें प्रमुख प्रतिनिधि हरेंद्र यादव की अध्यक्षता में किसानों को नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी, नैनो जिंक, नैनों कॉपर, तरल सागरिका व कॉन्सोर्टिया एनपीके के उपयोग व महत्व के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।