भिंड के बिजपुरी गांव स्थित गुल्ल बाबा मंदिर के पास आज 2 बजे से दंगल आयोजित किया गया जिसमें बाहर से आए पहलवानों ने अखाड़े में अपने-अपने दाव पेज दिखाकर तलवानों को चित करने का प्रयास किया है दरअसल हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुल्ल बाबा मंदिर के पास दंगल में पहलवान आए और उन्होंने कुश्ती में अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवानों को चित्त करने के लिए दाव पेंच लगाए है