शुक्रवार की शाम करीब 8:00 बजे गोह प्रखंड मुख्यालय के स्थित तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान गोह गढ़ निवासी उदय पासवान उम्र 39 वर्ष के रूप में हुई है। घटना के बारे में बताया जाता है कि उदय शुक्रवार की शाम शौच के लिए तालाब के समीप गया हुआ था, जहाँ उसका पैर फिसलने से वह गहराई में चला गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई।