सारंगढ़-बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बगलोटा में राज्य सरकार की युक्तियुक्तकरण नीति से शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव आया है। पहले स्कूल में केवल एक शिक्षक था, लेकिन अब तीन एलबी शिक्षक—दिनेश कुमार साहू और गिरधर निराला की नियुक्ति हुई है।