उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 6 और 7 सितंबर 2025 को आयोजित कराई जा रही प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2025) को जनपद में सकुशल, सुचितापूर्ण, नकलविहीन, संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर समुचित व्यवस्था कराई गई है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। परीक्षा दो पालियों में होगी।