मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के बेलवाटीकर चौक के पास रविवार की शाम बाइक पर सवार पांच युवकों ने एक 16 वर्षीय सागर कुमार को फाइटर और लोहे के रॉड से मारकर घायल कर दिया। घायल किशोर बेलवाटीकर निवासी सुरेंद्र प्रसाद बर्मन का पुत्र है।परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले सागर का बेलवाटीकर पम्पूकल निवासी विभूति सिंह और अंकित सिंह के साथ विवाद हुआ था।