बेकाबू पुलिस गाड़ी ने मोहनपुर-पटोरी रोड मोहनपुर हनुमान मंदिर के पास एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रुपेश भगत नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल ने आरोप लगाया कि टक्कर के बाद पटोरी थाने की पुलिसकर्मी गाड़ी लेकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।